योग के माध्यम से हिमाचल के नाम एक और खिताब

अंकित वालिया। कांगड़ा

योगी रणजीत सिंह के नेतृत्व में त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा हि.प्र. को ‘अंतर्राष्ट्रीय बेस्ट संस्थान अवार्ड-2020’ प्राप्त हुआ। समय था अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान अवार्ड-2020 का, जो कार्यक्रम वर्चुअल पंतजलि कॉलेज आफ योग व अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इसमें भारत सहित थाईलैंड, मैक्सिको व अर्जेंटीना के संस्थान व आचार्य सम्मलित हुए।

वहीं, हिमाचल के कांगड़ा से योगी रणजीत सिंह के द्वारा पिछले पांच वर्षों के योग कार्यकाल को देखते हुए आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्यातिथि के रुप में बुलाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में योगी रणजीत सिंह ने कहा कि योग का मूल सिद्धांत मनुष्य के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से आहार, निंद्रा, संयम व श्रम का संतुलन जीवन में अपनाना है और योग को मात्र जानना नहीं जीना है, तभी संपूर्ण मानव जाति का कल्याण संभव है।

योगी ने सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के योग आचार्यों को हिमाचल आने के लिए आमंत्रित भी किया, ताकि लोग देव भूमि हिमाचल में योग के स्वभाव प्रेम और सरलता को जीवंत हिमाचल वासियों में देख सकें। इस अवार्ड का श्रेय योगी रणजीत सिंह ने सभी हिमाचल प्रदेश के लोगों को और अपने माता-पिता के साथ सरकार व प्रशासन को दिया है, जिन्होंने हर पल योगी की सहायता की है।