नियमों को ताक पर रखकर दुकानदार रविवार को खोल रहे दुकानें

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा सूबे में कोरोना संक्रमण को कम करने को लेकर प्रदेश में 5 जनवरी तक रविवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं सरकार के इन आदेशों की सुंदरनगर में लगातार सरेआम अवेहलना की जा रही है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार के जारी आदेशों के अनुसार रविवार को सिर्फ डेली नीड्स व दवाइयों की दुकानें की खोली जा सकती हैं।

 

सुंदरनगर के कुछ रेस्टोरेंट और फूड जोन मालिकों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रशासन और पुलिस के द्वारा कुछ दिन पहले रविवार को दुकानें खोलने वाले मालिकों के कार्रवाई अमल में लाते हुए चालान भी काटे गए थे। इसके बावजूद इस प्रकार से नियमों को ताक पर रखकर बिना अनुमति दुकानें खोलने से प्रशासन और पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

बता दें कि सुंदरनगर कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले कई दिनों से हॉट स्पॉट बना हुआ हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण हिमाचल में रविवार को डेली नीड्स और दवाई की दुकानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद सुंदरनगर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब देखना यह है कि प्रशासन और पुलिस द्वारा किस प्रकार से कोरोना काल में नियमों की अवेहलना करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाती हैं।


हिमाचल प्रदेश शॉप्स एंड कमर्शिअल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट,1969 के नियम 4 और 10 के अंतर्गत प्रावधान है।

मामला संज्ञान में आया है और रविवार को दुकाने खोलने को लेकर परमिशन को जांचा जाएगा। किसी दुकानदार द्वारा नियम की अवेहलना करने के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।