रोस्टर पर नाराजगी जताने वालों को राकेश पठानिया ने लिया आड़े हाथों

भूषण शर्मा। नूरपुर

पंचायती चुनावों में जारी रोस्टर पर नाराजगी जताने और सवाल उठाने वालों को आज वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आड़े हाथों लिया।

राकेश पठानिया ने कहा कि रोस्टर पिछले तीनो चुनावों के आधार पर आधारित होता है जिसे कम्प्यूटर आंकड़ों के हिसाब से उठाता है इसमें किसी भी प्रकार से कोई भी दखलंदाजी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जो भी गाइडलाइन जारी की इस सरकार ने उसकी अनुपालना की। उन्होंने कहा कि रोस्टर बनाने और जारी करने में सरकार की कोई भूमिका नही है।ये चुनाव आयोग का विषय है और वही इसे अमलीजामा पहनाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा रोस्टर तोड़ने, मरोड़ने पर जोर देती थी लेकिन जयराम सरकार ने किसी भी प्रकार की मशीनरी का दुरुपयोग ना करते हुए एक फ़ेयर रोस्टर जारी करने में सहयोग दिया है।

  • चुनाव आयोग ने जो भी गाइडलाइन जारी की इस सरकार ने उसकी की अनुपालना

उन्होंने कहा कि नूरपुर में इस बार जिला परिषद की तीनों की तीनों सीटें रिजर्व है जबकि पिछली बार दो सीटें ओपन थी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सुलयाली और लोहारपुरा पंचायत की दोनों सीटें प्रधान पद के लिए ओपन है जबकि वहां 87%आबादी अनुसूचित जाति से है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन टर्म्स में वो सीटें आरक्षित रही इसलिए इस बार वो ओपन है। उन्होंने कहा कि ऐसे में रोस्टर को लेकर सवाल उठाना अपने आप में एक बेमानी है।