कोरोना वेक्सीनेशन में हिमाचल देश भर में अव्वल, सौ फीसदी लोगों को लगी वेक्सीनेशन की पहली डोज: सैजल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना वैक्सीनेशन मामले में हिमाचल प्रदेश देशभर में अव्वल रहा है। 95.1 प्रतिशत आबादी को पहले डोज लगाकर वैक्सीनेट करने के मामले में हिमाचल देश के तमाम राज्यों में पहले स्थान पर बना हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के वेक्सीनेशन आंकड़े के आसपास अन्य कोई राज्य नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 100 प्रतिशत वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने कहा कि जब से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक हिमाचल की परफॉर्मेंस वैक्सीनेशन को लेकर बहुत अच्छी रही है।

यह भी पढ़ेः गैर धर्म से शादी करने पर मां-बेटे का पारसी समुदाय से बहिष्कार, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
यह भी पढ़ेः एक्टर अरमान कोहली को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुई थी ड्रग्स

वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत से अधिक लगी है क्योंकि प्रदेश में जो बाहर से लोग काम करने आते हैं उनको भी वैक्सीनेट किया गया है। उन्होंने बताया कि जो स्वास्थ्य विभाग के पास आंकड़ा है उसमें अनुमानित हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 18 वर्ष के ऊपर की 53 लाख 77 हजार 820 है और जो कुल वैक्सीनेशन हुई है वह 54 लाख 32 हजार 193 हुई है। इसमें जो अधिक वैक्सीनेशन हुई है वो प्रदेश के बाहर से लोग अलग-अलग काम करने आते हैं और चले जाते हैं उन्हें लगाई गई है। हिमाचल प्रदेश के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस विषय के ऊपर मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से भी बात हुई है और उन्होंने बताया कि यह एक बहुत बड़े समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे लोगों से बातचीत करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि दूसरी डोज को पूरा करने में भी हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल रहेगा। एक अनुमान के मुताबिक 30 नवंबर तक सेकंड डोज भी 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग को 100 प्रतिशत दे दी जाएगी। उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।