हिमाचलः 6 पंचायतों के मिस्त्रियों को दिया सुरक्षित भवनों के निर्माण कार्य हेतु प्रशिक्षण

हिमाचलः 6 पंचायतों के मिस्त्रियों को दिया सुरक्षित भवनों के निर्माण कार्य हेतु प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
उपायुक्त प्रौद्योगिकी केंद्र शाहपुर एटीसी, जिला कांगड़ा द्वारा जिला आपदा प्रबंधन धर्मशाला के सहयोग से एटीसी शाहपुर में छह दिवस सुरक्षित निर्माण भवन पर राजमिस्त्री को एटीसी शाहपुर में प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण को दो भागों में वितरित किया गया, जिसमें एक दिवसीय प्रशिक्षण 27 जून से 2 जुलाई तक चला, जिसने शाहपुर विधानसभा की 6 पंचायतों के मिस्त्री को सुरक्षित भवनों के निर्माण कार्य के बारे में बताया तथा दूसरा प्रशिक्षण 10 जुलाई से 15 जुलाई तक चला, जिसने शाहपुर विधानसभा से ही सात पंचायतों के मिस्त्रियों ने इसका प्रशिक्षण लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः वर्धमान कम्पनी आ रही कर्मचारियों से भरी निजी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त


राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशिक्षण में मिस्त्रियों को भूकम्प प्रतिरोध मकान बनाने के बारे में बताया गया। इसमे वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक रीनू जसवाल, डेटा एंट्री ऑपरेटर सुमन कुमारी ने एटीसी शाहपुर के इन अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की तथा अंत में 15 जुलाई को इन सभी राजमिस्त्रियों को प्रमाणपत्र देकर सुनंदा पठानिया ने भविष्य में भूकम प्रतिरोधी मकान बनाने के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने यह भी बताया कि एटीसी शाहपुर में ऐसी और भी ट्रेनिंग करवाई जाएंगी जिससे कि लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।