उज्जवल हिमाचल। बद्दी
पंचकूला (Panchkula) से बद्दी स्थित वर्धमान उद्योग में आ रही बस मंधाला के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा आज सुबह हुआ, जब बस कामगारों को लेकर बद्दी उद्योग की ओर आ रही थी, तो अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से किनारे पलट गई। बस में 18 महिला कामगार मौजूद थी जिसमें चालक समेत तीन को गंभीर चोटें आई है।
ग़नीमत यह रही कि हादसे में जान हानी नहीं हुई। सूचना मिलते ही बरोटीवाला थाना की टीम मौक़े पर पहुँची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एचआरटीसी की बस और बाइक में हुई जोरदार टक्कर

बता दें पिंजौर-बद्दी नेशनल हाईवे पर पुल टूटने के कारण वाहनों की आवाजाही कालका से मंधाला होकर बरोटीवाला हो रही है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी घायलों को अस्पताल भेजा गया है और सभी घायल स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि हादसा अचानक बस के अनियंत्रित होने से हुआ।
संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।