महिला पंचकूला ऑल केमिस्ट से इलाज करवा रही आई करोना पॉजिटिव

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

उद्योगी क्षेत्र बद्दी के लिए एक बुरी खबर पंचकूला ऑल केमिस्ट से इलाज करवा रही 53 वर्षीय महिला आई करोना पोस्टर मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा जिला प्रशासन को सूचित किया गया कि जिला सोलन के उपमंडल दून की ग्राम पंचायत मंघाला निवासी 53 वर्षीय महिला, जिसका रसौली का इलाज ऑल केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में चल रहा था, जिसकी आज करोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके पश्चात इतिहास के ताैर पर जिला प्रशासन नालागढ़ द्वारा महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है और फायर विभाग द्वारा क्षेत्र को सेनिटाइज करवाया जा रहा है और महिला के संपर्क में आए उसके परिवार के 7 सदस्यों को, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें होम कोरेंटिन किया जा रहा है और हेल्थ विभाग द्वारा सभी के करोना सैंपल लिए जा रहे हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने बताया कि आज सुबह ही स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा उन्हें सूचना मिली कि मंघाला पंचायत की रहने वाली 53 वर्षीय महिला जिसका इलाज ऑल केमिस्ट हॉस्पिटल में चल रहा था, जिसकी करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिस पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एरिया को सील कर दिया है और री सेंपलिंग की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग से परामर्श लेकर महिला को शिफ्ट किया जाएगा।