हिमाचलः चुराह क्षेत्र में हुआ जबरदस्त भूस्खलन, बाल-बाल बची लोगों की जान

हिमाचलः चुराह क्षेत्र में हुआ जबरदस्त भूस्खलन, बाल-बाल बची लोगों की जान

उज्जवल हिमाचल। चंबा
जिला चंबा (Chamba) के अंतर्गत पड़ने वाली चुराह विधानसभा क्षेत्र में पिछले कल जबरदस्त भूस्खलन हुआ है। आपको बता दें कि यह तस्वीरें जिला चंबा के चुराह घाटी तीसा-सनवाल मार्ग की है। जहां पर भारी भूस्खलन हो गया, जिस कारण गाडियों की लंबी कतारें लग गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि का सदुपयोग कर विकास कार्यों को समयावधि में करें पूराः आशीष बुटेल


बतातें चलें कि पहाड़ी से आया भरकम मलवा सड़क से होता हुआ नीचे ग्रामीणों के घरों और बगीचों तक जा पहुंचा। इतना ही नहीं इस हुए भूस्खलन की वजह से सनवाल से भंजराडू आ रही बसें व निजी गाड़ियां फंस गई। गनीमत यह रही कि इस समय कोई भी व्यक्ति या फिर कोई गाड़ी वाला इस रास्ते से नहीं गुजर रहा था अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी ही सकता था।

आपको बता दे कि इस क्षेत्र जिसमे सनवाल, झज्जाकोठी, देहग्रा, शलेलाबाडी व थनेइकोठी पंचायत आती है, उनकी आबादी 18 हजार से भी उपर की है और यह सभी ग्रामीण लोग सडक मार्ग से कट गए है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।