हिमाचलः तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कबड्डी प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

जोनल स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैरा में हुआ जिसमें जोनल के 27 स्कूलों के 470 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता जीतकर ट्रॉफी प्राप्त की और बड़े गर्व की बात है कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी में विद्यालय के चार लड़कों आदित्य, विपुल, प्रतीक, आक्षित और दो लड़कियों काशवी, रिद्धि का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है और खो-खो में एक लड़के सुजल और दो लड़कियों अनन्या, दीपिका का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ेंः मनोहर हत्याकांड: सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फेल: सुरेश भारद्वाज

इस अवसर पर विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल व प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया। बच्चों को ट्रॉफी जीतने पर बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि बच्चों के खेलों में कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने अपने संदेश में शारीरिक अध्यापकों रमेश, दीक्षा, और संदीप को भी बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को सही मार्गदर्शन से अभ्यास से और इस प्रतियोगिता में अपनी विशेष भूमिका निभाने की सराहना की। इस अवसर पर अन्य अध्यापकगण भी मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।