हिमाचलः शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में किया गया खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Himachal: Sports competitions organized at Shivalik International Convent School
हिमाचलः शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में किया गया खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा
शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक (Shivalik International Convent School Nagal Chowk) में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने छात्रों को आपसी सौहार्द की भावना से खेलों में विजय प्राप्त करने को कहा। शारीरिक शिक्षक की देखरेख में विभिन्न हाऊस अनुसार प्रतियोगिताएं हुई।

जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर दौड़ ,जलेबी कूद, लांग जंप, स्माल जंप, खो-खो तथा बॉलीवाल इत्यादि गतिविधियों में बच्चो ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। दौड़ में आकृति, आर्यन, जैस्मीन, इंशात, अर्पित, आंचल इत्यादि ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मनोज गुप्ता बने बल्ह आईटीआई के नए चेयरमैन


खो-खो में ग्रीन हाऊस प्रथम स्थान पर रहा। बॉलीवाल में रेड हाऊस ने अपनी धाक जमाई। सभी छात्र-छात्राएं खेल गतिविधियों के लिए काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने अपने संदेश में कहा कि खेलो से तन-मन दोनों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं ऊंचे मुकाम तक पहुँच सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।