हिमाचलः शिमला ग्रीष्मोत्सव का 1 जून से होगा आगाज,हिमाचली नाइट के साथ पंजाबी सिंगर का लगेगा तड़का

Himachal: Shimla Summer Festival will start from June 1, Punjabi singer will start with Himachali Night
हिमाचलः शिमला ग्रीष्मोत्सव का 1 जून से होगा आगाज,हिमाचली नाइट के साथ पंजाबी सिंगर का लगेगा तड़का

उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला ग्रीष्मोत्सव (Summer Festival) का इंतजार शिमला सहित अन्य राज्यों के लोग हर वर्ष बेसब्री से करते हैं। चार दिवसीय समर फेस्टिवल इस बार एक जून से शुरू होगा। जिसमें कई प्रतियोगिताओं के साथ कई बड़े बॉलीवुड व पंजाबी कलाकार सुरों के जादू से समा बांधेंगे।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि 1 जून को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ग्रीष्मोत्सव का आगाज करेंगे। तो समापन के दिन चार जून को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। एक जून को पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ पाइन्स प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मनोज गुप्ता बने बल्ह आईटीआई के नए चेयरमैन


दो जून को हिमाचली नाइट होगी, जिसमें हिमाचली कलाकार प्रस्तुति देंगे। तीन जून को पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। तो अंतिम शाम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर आकर्षण रहेगी। इसके अलावा पेंटिंग, फोटोग्राफी, हेल्दी बेबी शो, फ्लावर शो प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।