हिमाचलः मनोज गुप्ता बने बल्ह आईटीआई के नए चेयरमैन

Himachal: Manoj Gupta became the new chairman of Balh ITI
हिमाचलः मनोज गुप्ता बने बल्ह आईटीआई के नए चेयरमैन

उज्जवल हिमाचल। गोहर
नाचन क्षेत्र की बग्गी पंचायत (Baggi Panchayat) के कांग्रेस नेता व उद्योगपति मनोज कुमार गुप्ता को सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह की आईएमसी का चेयरमैन नियुक्त किया है। मनोज कुमार गुप्ता की ताजपोशी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मनोज ने कांग्रेस के संगठन में वर्षों से अपनी सेवाएं दी है।

जिसका उन्हें यह इनाम मिला है। मनोज कुमार कांग्रेस पार्टी के कदावर सिपाही रहे है और औद्योगिक क्षेत्र में उनका काफी नाम है। मनोज के पिता स्वर्गीय चंद्रमोहन गुप्ता प्रदेश कांग्रेस सेवादल के चेयरमैन रहे है और उनका कांग्रेस पार्टी के विकास में रहा योगदान भुलाया नही जा सकता है।

इसके अलावा सदस्य सचिव प्रधानाचार्य आईटीआई बल्ह तथा सदस्यों में राजेंद्र सेन होटल डिस्कवरी डडोर, पवन कुमार गुप्ता, पवन गुप्ता एंड ब्रदर रिवालसर, अनिल कुमार चौधरी निजी ठेकेदार डड़ोर और नवीन कुमार राणा निजी ठेकेदार सैनीमोरी तथा मनोनीत सदस्यों में जिला रोजगार अधिकारी मंडी, तकनीकी शिक्षा विभाग के राज्य प्रतिनिधि सुंदरनगर, प्रधानाचार्य जमा दो स्कूल कनैड, ग्रुप इंस्ट्रक्टर आईटीआई बल्ह और स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव आईटीआई बल्ह को बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः देश को मिला नया संसद भवन, पीएम ने किया उद्घाटन


चेयरमैन मनोज कुमार ने अपनी ताजपोशी पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पूर्व केबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।

बग्गी पंचायत के प्रधान विकास गुप्ता, हितेश मोहन, देशराज शर्मा, प्रकाश यादव, नेत्र सिंह राणा और अन्य लोगों ने मनोज गुप्ता को बधाई दी है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।