हिमाचलः सुंदरनगर पुलिस ने पकड़े बाइक और कार चोर

डीएसपी दिनेश कुमार बोले- नहीं बक्शे जायेंगे आरोपी, पुलिस कर रही मामले में गहनता से जांच

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला पुलिस के लिए लगातार परेशानी का सबब बन रही चोरी की घटनाओं को लेकर सुंदरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना सुंदरनगर ने चोरी के दो मामलों में चोरीशुदा बाइक और कार के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से दो आरोपियों को न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

वही एक आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में नशा खरीदने की नियत से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने को लेकर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत लोकेश कुमार पुत्र देविन्द्र सिंह गांव बैहल डाकघर पैड़ी की मोटरसाईकिल नंबर एचपी-31 सी-1749 सिनेमा चौक और चमन लाल पुत्र हिरा लाल गांव कटवाली डाकघर कलौहड़ से की कार नंबर एचपी-31ए-3000 को कटवाली से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी में बुरे हाल से भालू ने घायल किया ग्रामीण

जैसे ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कुछ ही घंटो के भीतर दोनों मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और कार को भी बरामद कर लिया है। बाइक चोरी मामले में आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रुप लाल निवासी गांव आरन और मुनीष ठाकुर पुत्र गिरधारी लाल गांव द्रुमण धर्मपुर जिला मंडी व कार चोरी मामले में 27 वर्षीय योगराज पुत्र अमर सिंह गांव रड़ा व डाकघर कलौहड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।