ससुराल पक्ष की मारपीट से मजबूर होकर 27 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत एक 27 वर्षीय विवाहिता को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है और विवाहता ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी हैं। घटना रविवार को ग्राम पंचायत कोट के चुनाहण क्षेत्र के गांव मलहणू में पेश आई है। सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर दिनेश ने धनोटू पुलिस थाना टीम सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया जा रहा है।

मृतिका की बहनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए मारपीट के आरोप………

 

वही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रदेश पुलिस की फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। मामले में मृतिका द्वारा रविवार सुबह अपनी छोटी बहन को वीडियो कॉल के माध्यम से ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ की जा रही मारपीट की जानकारी भी दी गई थी। पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर पति,सास और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मृतिका अपने पीछे करीब एक वर्ष की एक नन्ही बच्ची छोड़ गई है। पुलिस ने मामले में उपरोक्त तीनों लोगों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 33 पिल्लरों वाला फ्लाईओवर पुल का निर्माण चल रहा कछुए की चाल, लोग हुए परेशान

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धनोटू की ग्राम पंचायत कोट के चुनाहण क्षेत्र के गांव मलहणू में रविवार को 27 वर्षीय विवाहिता तनुजा द्वारा ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के कारण फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी गई। मामले में मृतिका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर उसके साथ मारपीट करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है।

इस कारण ससुराल पक्ष द्वारा मृतिका को आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर पति,सास और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया जा रहा है।पुलिस की मामले में आगामी जांच जारी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत एक 27 वर्षीय विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं और पुलिस की जांच जारी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।