हिमाचलः सिविल अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए दो काउंटर भी पड़ रहे कम!

Himachal: Two counters are also falling short for making slips in the Civil Hospital!
हिमाचलः सिविल अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए दो काउंटर भी पड़ रहे कम!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में पर्ची बनाए जाने के मात्र दो काउंटर आजकल मरीजों के लिए कम पड़ रहे हैं हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा सुबह 8ः30 बजे से ही परिसर में एक काउंटर पर्ची के लिए काम शुरू दिया जाता है और 9ः30 से दूसरा काउंटर शुरू हो जाता है। सुबह-सुबह अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए अस्पताल परिसर के बाहर तक मरीजों की लाइनें लगी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि उपमंडल नूरपुर के ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा के अलावा पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब सीमा पार की काफी जनता व चम्बा जिला के भटियात के चुवाड़ी व सिहुंता तक के रोगी यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना इलाज करवाने आते हैं। प्रतिदिन 800 से 1000 के करीब मरीजों की पर्ची बनाई जाती है।

इन दो काउंटर के अलावा अन्य दो काउंटर में बिल व दवाई भी मरीजों को दी जाती है। चुवाड़ी से आई विमला देवी, रेहन से पूजा शर्मा, ज्वाली से सुभाष, सतनाम ने बताया कि उन्होंने सुबह 9ः30 बजे लाइन में खड़े हो गए थे। 1 घंटे बाद पर्ची बनी। वहीं डॉक्टर द्वारा एक्स-रे लिखने पर पुनः लाइन में खड़े होना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जमीनी विवाद के कारण बहू ने लगाए ससुराल वालों पर पीटने के आरोप

इसके अलावा टेस्टों आदि करवाने पड़ते हैं जिसके चलते शाम 3ः00 बजे तक डॉक्टर को दिखा कर घर जाना पड़ता हैं। अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन विशेषज्ञ के पास आते हैं। इसके अलावा सर्जरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला विशेषज्ञ के पास भी मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है।

इन लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा पर्चियों के कम से कम 5 काउंटर बनाए जाएं ताकि मरीज आसानी से पर्ची बना सके व डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकें। इस संबंध में सिविल अस्पताल नूरपुर की मेडिकल अधीक्षक नीरजा गुप्ता का कहना है कि स्थान का अभाव होने के कारण अभी इस मामले में नया काउंटर आरम्भ नहीं किया जा सकता है। एक्सटेंशन के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा। प्रयास किया जाएगा कि मरीजों की पर्ची बनाने का काम जल्दी निपटाया जा सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।