हिमाचलः जन्मदिन मनाने गए दो दोस्त रणजीत सागर झील में डूबे

Himachal: Two friends who went to celebrate birthday drown in Ranjit Sagar lake
हिमाचलः जन्मदिन मनाने गए दो दोस्त रणजीत सागर झील में डूबे

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
जन्मदिन की खुशियां मनाने गए डलहौजी से कुछ नौजवान दोस्त को क्या पता था कि दोस्त का जन्मदिन ना मिटने वाला जख्म दे जाएगा और जन्मदिन मौत के मातम में तब्दील हो जाएगी। डलहौजी से 20 वर्षीय साहिल पुत्र किशोरी लाल निवासी बलेरा तहसील डलहौजी जो अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने घर से अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने निकला।

दोस्तों ने इस दिन को खास बनाने के लिए बसोली के साथ लगते गांव मिनी गोवा के नाम से मशहूर पर्यटक स्थल में जा पहुंचे। जहां दोस्तों के साथ हंसी खुशी केक कटवाया और सभी दोस्तों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और जन्मदिन के इस मौके पर मस्ती करने लगे।

इतने में साहिल एवं उसका दोस्त गगन पुत्र कुंज लाल गांव नगेला तहसील डलहौजी भी गर्मी के कारण और लोगों की तरह एक दूसरे का हाथ पकड़कर पानी में नहाने के लिए उतर गए और क्या पता था कि दोनों बाहर नहीं आ पाएंगे हालांकि अन्य दोस्त भी पानी में मस्ती कर रहे थे।

यह खबर पढ़ेंः सेब की पेटियों पर निर्धारित की गई 24 किलो की अप्पर सीलिंग पर पुनर्विचार करे सरकारः राठौर


किंतु साहिल और गगन देखते ही देखते गहरे पानी की ओर खींचे चले गए और अचानक पानी में गुम हो गए। लोगों के शोर मचाने के साथ उनको बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह गहरे पानी में समा गए लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जसविंदर सिंह अपने पुलिस बल के साथ गोताखोरों की टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों युवकों को ढूंढने का अभियान शुरू कर दिया जोकि खबर मिलने तक यह अभियान जारी था। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बाहर से भी गोताखोरों की मदद ली जाएगी।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।