हिमाचलः धार में दो मंजिला स्लेटनुमा मकान भारी बारिश के कारण हुआ धराशायी

हिमाचलः धार में दो मंजिला स्लेटनुमा मकान भारी बारिश के कारण हुआ धराशायी

उज्जवल हिमाचल। मंड़ी
मंडी जिला के तहत ग्राम पंचायत धार के कोट गांव में 2 भाइयों का दो मंजिला स्लेटनुमा मकान भारी बारिश के कारण धराशायी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को धार पंचायत में काफी ज्यादा बारिश हुई। इस बारिश के कारण धर्मेंद्र कुमार और देश राज पुत्र तेज सिंह निवासी कोट का दोमंजिला मकान धराशायी गया।

यह मकान पुराना था, जिसमें दोनों भाइयों ने अपने पशु बांधे हुए थे और उपरी मंजिल पर अपना सामान रखा हुआ था। पशुओं को पहले ही निकाल लिया गया था लेकिन सामान घर के अंदर ही था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भाम्बला में 9 अगस्त को होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन


मकान के गिरने से दोनों भाइयों का करीब 5 लाख का नुक्सान हो गया है। प्रभावित धर्मेंद्र और देशराज ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पटवारी और पंचायत को दे दी है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

ब्यूरो रिपोर्ट मंड़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।