हिमाचलः मलबे में दबी दो महिलाएं, एक की गई जान, दूसरी लापता

Himachal: Two women buried under the debris, one killed, the other missing
हिमाचलः मलबे में दबी दो महिलाएं, एक की गई जान, दूसरी लापता

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राजधानी शिमला (Shimla) में हो रही बारिश कहर बनकर बरस रही है। शहर में जगह-जगह जहां पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं न्यू शिमला के समीप रझाणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा ओर पेड़ गिर गए। वही इस भवन में अंदर रह रहे एक युवती और बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटो में 5 लोगों की मौत, 3 NH समेत 736 सड़कें बंद

स्थानीय लोगों ने दबे हुए महिला को बाहर निकालने के लिए कोशिश की जा रही है जिसमें एक युवती के बाहर निकाल लिया गया है और युवती की आईजीएमसी लेते हुए मौत हो गई है। जबकि बुजुर्ग महिला अभी भी मलबे में दबी है।

पहाड़ी से आया मलबा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर पूरा मलबा भर गया है और पेड़ भी घर के अंदर पहुंच गए हैं। इसके अलावा गाड़ियां भी मलबे में पूरी तरह से दब गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी है और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू कर दिया है फिलहाल महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।