हिमाचलः भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटो में 5 लोगों की मौत, 3 NH समेत 736 सड़कें बंद

Himachal: 5 people died in last 24 hours due to heavy rains, 736 roads including 3 NH closed
हिमाचलः भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटो में 5 लोगों की मौत, 3 NH समेत 736 सड़कें बंद

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश से तबाही मची हुई है। बीते 24 घंटो में भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से तीन एनएच समेत 736 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है जबकि 5 लोगों की इस दौरान मौत भी हो चुकी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कल तक भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मूसलाधार बारिश के कारण रावी नदी की सहायक नदियां व नाले उफान पर


सरकार में राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीते कल से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों से नुकसान की खबरें आ रही है और अगले 24 घंटो में भी भारी बारिश की संभावना है जिसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तो को अलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश को करोडों रूपए का नुकसान हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।