हिमाचलः सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने शुरू की नई पहल 

हिमाचलः सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने शुरू की नई पहल 

उज्जवल हिमाचल। चंबा
सर्व शिक्षा अभियान (Sarv Shiksha Abhiyan) के तहत बच्चों की शिक्षा में ओर गुणवत्ता मिले सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक और नई पहल की शुरूआत कर दी है। बताते चलें कि इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत पहले व दूसरे चरण की तो शुरुआत कर दी है तो वहीं, आज प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने समूचे प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करके स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कंप्यूटर के द्वारा नई शिक्षा आसानी से मिले तीसरे चरण की आज ऑनलाइन शुरुआत कर दी है।
इस मौके पर DITE सरू के प्रधानाचार्य सुमन मिन्हास ने समग्र शिक्षा अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज शिक्षा मंत्री द्वारा समूचे प्रदेश में ऑनलाइन समग्र शिक्षा अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में अधिक से अधिक गुणवत्ता को लाना है और सरकार यह चाहती है कि इस समग्र शिक्षा अभियान में तेजी लाई जाए और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मुंडन संस्कार में गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने दो चरणों में शिक्षा को बढ़ावा देने भरपूर प्रयास किए है तथा तीसरे चरण में आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ऑनलाइन समग्र शिक्षा अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने पहले चरण समग्र शिक्षा अभियान के तहत 7 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता ब़ढ़े उनको कंप्यूटर से जोड़ा था तथा दूसरे चरण में 45 जिले के स्कूलों को इस अभियान के तहत जोड़ा था, तो आज इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री अनुराग ठाकुर ने समग्र शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने जिले के 48 स्कूलों को इससे जोड़ा है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।