हिमाचलः मुंडन संस्कार में गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

हिमाचलः मुंडन संस्कार में गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मुंडन संस्कार (Mundan Secrament) के कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां पर मौजूद लोगों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। मामला जोगिंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र का है। इन मधुमक्खियों ने लगभग 20 लोगों को अपना शिकार बनाया है।

जानकारी के अनुसार लडभड़ोल क्षेत्र (Ladbdhol) की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव ओच में जंगली मधुमक्खियों ने 20 लोगों पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है। यह सभी लोग ओच गांव के साथ लगते कोटलू में मुंडन संस्कार के लिए शामिल होने के लिए गए हुए थे।

उसी दौरान जंगली मधुमक्खियों के एक झुंड ने इन लोगों पर हमला कर इन्हें घायल कर दिया। लोगों ने अपनी जान भागकर बचाई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन पर कॉल की गई। जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद सिविल अस्पताल संधोल से 108 एंबुलेंस ओच गांव पहुंची।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्कूल में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर कक्षाएं छोड़ सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राएं

18 लोगों का उपचार एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों द्वारा किया गया। जबकि दो घायलों को निजी गाड़ी के माध्यम से नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया है। नागरिक अस्पताल लडभड़ोल में तैनात डॉ. अंकुश भारद्वाज ने बताया कि दो महिलाओं सरोज 65 वर्ष व अनुराधा 42 वर्ष को उपचार कर घर भेज दिया गया है।

लडभड़ोल क्षेत्र में लगातार रंगडो और जंगली मधुमक्खियों के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को भी सिमस निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को रंगडो द्वारा घायल कर दिया था। वहीं इस बारे में लडभड़ोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है, लोगों को उपचार दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

घायलों की सूचीः
घायलों में ओच निवासी रमेश चंद, सुमित कुमार, तृप्ता देवी, आरती, पूजा, अंकुश, ज्योति देवी, चमना देवी, सुभाष कुमार, सुमन लता, श्रेष्ठा देवी, सुनीता देवी, अनुराधा देवी, चंद्रेश कुमारी, विजय, तनुज, मनोज, लकी, सरोज व अनुराधा शामिल है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।