हिमाचलः एक व्यक्ति एक पौधा के संदेश से मनाया वन महोत्सव

चैन गुलेरिया। जवाली

जवाली के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड़ में हर साल की भांति इस साल भी विधायक अर्जुन सिंह ने72वां वन महोत्सव नूरपुर मंडल के डीएफओ विकल्प यादव व उनकी टीम सहित मनाया गया । इस मौके पर विधायक ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वो एक एक पौधा जरूर लगाएं क्योकि पौधे लगाने मानव जाति के लिए अत्यंत जरूरी है ।पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पौधों का अहम रोल होता है । विधायक ने आम का पौधरोपण किया उसके साथ ही पूर्व प्रधान परमजीत मनकोटिया व वर्तमान प्रधान ने भी पौधरोपण का पुण्य कार्य किया ।पौधा रोपण के बाद विधायक ने एक जन सभा को भी सम्बोधित किया । अपने भाषण में विधायक महोदय ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल की सरकार ने जो कदम पर्यावरण को साफ रखने के लिए उठाया है वह ऐतिहासिक कदम है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी प्रतिनिधि हो उसे 50-50 पौधे लगाने होंगे चाहे वार्ड मेंबर हो या फिर प्रधान हो या फिर उपप्रधान, बीडीसी, जिला परिषद क्यों न हो ।इस कदम से करोड़ों की तादाद में पौधे रोपे जाएंगे । लेकिन इस जन सभा में जो वन विभाग के डीएफओ ने जो चार शव्द बोले वह काबिले तारीफ थे । डीएफओ महोदय ने कहा कि पौधा लगाना ही नही उससे ज्यादा उसकी रेखदेख करना जरूरी है । केवल पौधा रोपण करने से ही अपना फर्ज पूरा नही होता उसकी देखभाल करने से फर्ज पूरा होता है । उन्होंने कहा कि जैसे एक बच्चे की परवरिश जी जाती है उसी प्रकार पौधे की करनी चाहिए । जन सैलाब करो ध्यान, बच्चा पौधा एक समान।

इस मौके पर वन विभाग की टीम डीएफओ विकल्प यादव, रेंज अफसर विक्रम बाराटा, ब्लाक ऑफीसर जोगिंदर प्रसाद रैहन, ब्लाक अफसर संजय शर्मा जवाली, वन रक्षक पवन कुमार सहित ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान परमजीत मनकोटिया, वर्तमान प्रधान पूनम धीमान, उपप्रधान महेश चंबियाल, बीडीसी सदस्य सतीश कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य सतिंदर उर्फ मोंटू, पूर्व बीडीसी सदस्य पंचायत मैरा राज कुमारी, आईपीएच विभाग के एसडीओ भाग सिंह, कनिष्ठ अभियंता अभिलाष, बाकी गांव के लोग मौजूद रहे ।