पाकिस्तान में आतंकियों से डरे चीनी कर्मचारी, बंदूक लेकर कर रहे काम

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पाकिस्तान कितना भी अमन, चैन और शांति की बात करे लेकिन समय-समय पर उसकी पोल अपने आप ही खुल जाती है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें चीन का एक इंजीनियर एके-47 लेकर काम कर रहा है। यह तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक यात्री बस में हुए विस्फोट के चलते नौ चीनी इंजीनियरों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी कर्मचारियों की एके-47 के साथ कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। ये तस्वीरें चाइना पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर के साइट की हैं। जब से चीनी कर्मचारियों से भरी बस को निशाना बनाया गया तभी से ही चीन के कर्मचारी सतर्क हो गए। और चीन के कर्मचारी खुद अपनी सुरक्षा भी करते नजर आ रहे हैं।हालांकि एक तथ्य यह भी है कि पाकिस्तान में चीन द्वारा गठित एक स्पेशल सिक्युरिटी डिविजन काम करती है, जिसका काम पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों को सुरक्षित रखना है। पाकिस्तान पर भी चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा का जिम्मा है, इसके बावजूद भी पाकिस्तान में कई जगहों पर चीनी नागरिक असुरक्षा की भावना में रहते हैं।