राशन डिपो दूसरी जगह खोलने पर लोगों ने जताया विरोध

रशपाल सिंह सोनू। राजा का तालाब

ढसोली गांव के लिए स्वीकृत डिपो हरनोटा में खुलने से लोगों का विरोध, कहा कमेटी कर रही अपनी मनमानी

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ती पंचायत ढसोली में राशन डिपो का मुद्दा आजकल गरमाया हुआ है। सूत्रों के अनुसार ब्लॉक फतेहपुर की दी सरकारी सभा नकोदर का सब डिपो हरनोटा में खुलने से ढसोली के लोगों ने विरोध जताया हैं। स्थानीय लोगों में सुशील कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, बलविंदर सिंह, राजकुमार, सनी, संजीव कुमार, अजय शर्मा, विजय कुमार, मनी, रोजा, काली शर्मा, पप्पू, जोगिंदर सिंह इत्यादि का कहना है की वह काफी अरसे से यह मांग कर रहे थे कि ढसोली गांव में राशन डिपो खोलना चाहिए था। लेकिन कमेटी के सदस्यों की मिलीभगत के चलते इसे हरनोटा में खोला जा रहा है। लोगों का यह भी कहना है की कमेटी ने लगभग डेढ़ साल पहले सब डिपो के सेल्समैन के पद के लिए आवेदन मांगे थे।

लेकिन लंबा समय बीत गया पर अभी तक इस सेल्स मैन के पद के लिए अभी तक इंटरव्यू नहीं हुआ। उसके बावजूद डिपो खोल दिया गया जोकि नियमों के खिलाफ हैं। इससे साफ जाहिर होता है की डिपो की कमेटी सरेआम सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे गौर रहे की इससे पहले लोगों को ढसोली गांव से तीन किलोमीटर दूर जाना पडता था। कई लोग तो अपने वाहन से पर कई लोगों को पैदल जाना पडता था जिससे भारी कठिनाइयों का सामना करना पडता था गांववासियों ने प्रशासन एवं सरकार से मांग की है की इस डिपो को हरनोटा की बजाए ढसोली गांव में खोला जाना चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। और इसके लिए अलग से एक कमेटी बनाई जाए जिसमें पंचायत के ही लोग हो।

ढसोली पंचायत प्रधान राकेश कुमार गुल्ला ने कहा
जब इस मामले में पंचायत प्रधान राकेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कमेटी ने लोगों की सहूलियत के हिसाब से ही जगह का चयन किया है। जिससे पंचायत के हर वार्ड के लोगों को दिक्कत ना हो और यही लोग जो आज विरोध कर रहे है उनसे पहले पूछा गया तो उन्होंने आनाकानी की थी।
इस मामले में जब निरीक्षक सुरिन्दर राठौर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह डिपो ढसोली गांव के लिए ही स्वीकृत हुआ है। लेकिन फिलहाल गोदाम के लिए जगह ना होने पर इसे प्रशासन एवं कमेटी के दिशानिर्देशों के अनुसार जहां पर खोला गया है। और साक्षात्कार के बाद कमेटी जिस की भी नियुक्ति करेगी उसके साथ यह डिपो ढसोली में खोल दिया जाएगा। कमेटी प्रधान दीपक मनकोटीया का कहना है कि कोरोना काल के चलते डिपो को खोलने में और जो साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूरा करने में थोड़ी कठिनाई आई है। और ज्यादा समय लगा है, लेकिन और अधिक समय ना गंवाते होते हुए हमने फिलहाल डिपो को हरनोटा में खोला है जैसे ही यह सारी प्रक्रिया पूरी होगी उसी के साथ इसको ढसोली में खोल दिया जाएगा।