हिमाचलः ग्रामीण ने घर के अंदर से बिजली की थ्री फेस लाइन निकालकर सबको किया हक्का बक्का

Himachal: Villager shocked everyone by removing three phase line of electricity from inside the house
हिमाचलः ग्रामीण ने घर के अंदर से बिजली की थ्री फेस लाइन निकालकर सबको किया हक्का बक्का

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चम्बा जिला की देहरा पंचायत का एक 37 सेकिंड का वायरल वीडियो सामने आया है जिसने सबको हक्का बक्का कर दिया है। यही वीडियो आजकल चम्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है। चुराह विधानसभा क्षेत्र में विद्युत बोर्ड प्रबंधन की बड़ी लापरवाही और व्यक्ति की कारगुजारी ने सबको दंग कर दिया है।

देहरा पंचायत के तहत आते एक गांव में ग्रामीण तिलक ने अपने मकान के भीतर से ही बिजली की थ्री फेस लाइन गुजार दी है। ग्रामीण ने मकान निर्माण के दौरान बिजली बोर्ड से विद्युत लाइन को ऊंचा उठाने या बदलने का आग्रह किया था। इस पर कोई सुनवाई न हुई तो बिजली लाइन के ऊपर ही लेंटर डाल दिया।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः सराज घाटी के अराध्य देव चुंजवाला के देवरथ को छीनकर गुण्डों ने पहुंचाया नुकसान

मामला सामने आने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। विद्युत बोर्ड के जूनियर इंजीनियर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ग्रामीण की यह कारगुजारी कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। देहरा पंचायत के एक गांव में ग्रामीण ने विद्युत ट्रांसफार्मर से होकर गुजरने वाली थ्री फेस लाइन को अपने मकान के भीतर दीवार से प्लास्टिक रबड़ के पाइप से गुजार दिया है। बिजली की लाइन मकान निर्माण कार्य के दौरान बीच में आ रही थी।

ग्रामीण का कहना है कि उसने इस लाइन को बदलने की मांग की थी। लाइन को यहां से न हटाने पर गुस्साए व्यक्ति ने इस कारगुजारी को अंजाम दिया। बोर्ड प्रबंधन को इसकी कोई भनक तक नहीं लगी। आखिरकार मामला प्रकाश में आने पर अधिकारियों ने तुरंत संबंधित क्षेत्र के सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं से जवाब तलब किया।

मामला बेहद संगीन बना हुआ था तथा कई ग्रामीण लोगों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन को भी की और जब इस बारे वहीं एडीएम चम्बा अमित मेहरा से पूछा गया तो उन्होंने इसका तुरंत संज्ञान भी लिया। उन्होंने इस बारे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। उन्होंने कहा के इसके बारे में संबंधित विभाग से जानकारी मांगी गई है और जहां भी जिसकी गलती हुई है उसे खिलाफ विभाग को कहकर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।