हिमाचलः वार्ड पंच ने खुद ही ठेकेदार बनकर करवा दिए करोडों के कार्य, प्रशासन ने बिल पास होने पर लगाई रोक

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ की बगलैहड़ पंचायत के ग्रामीण द्वारा बीडीओ ऑफिस नालागढ़ में एक शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व प्रधान के कार्यकाल मे जानबुज कर अपनी पंचायत के वार्ड पंच को वेंडर कोड खुलवा कर, लगभग 1करोड़ से ऊपर के कार्य करवाए जिनके बिल पंचायत कार्यालय में मौजूद है। मामले पर जानकारी देते हुए पंचायत सब इंस्पेक्टर रवि ने बताया कि एक ग्रामीण द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें पूर्व प्रधान के कार्यकाल मे वार्ड पंच द्वारा पंचायत के कार्यों की सामग्री के लिए पंचायत में ही वेंडर कोड खुलवा रखा है

पंचायत इंस्पेक्टर ने बताया कि नियमानुसार कोई भी प्रधान या कोई भी पंचायत प्रतिनिधि अपनी पंचायत में ठेकेदारी नहीं कर सकता ना ही कोई अपनी पंचायत में ठेका ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन जांच कर रहा है और अगर इसमें पूर्व प्रधान या वार्ड पंच या पंचायत सैक्ट्री की गलती पाई जाती है तो उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौजूदा प्रधान पुनीत कौशल का कहना है कि जैसे ही उन्हें पंचायत के कार्यों में वार्ड पंच द्वारा बेची जा रही सामग्री बारे पता चला उन्होंने उसी वक्त वार्ड पंच के लगभग 40 से 45 लाख तक के बिलों को पास होने से रुकवा दिया है।

जब इस बारे में पंचायत सैक्ट्री से बात की तो पंचायत सेक्टरी ने बताया कि उन्हें पंचायत में आये अभी डेड साल ही हुआ है उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा भी कुछ पेमेंट की गई है। पर जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उनके द्वारा आगे की सभी पेमेंट रोक दी गई है। परंतु इस मामले में कहीं ना कहीं सवाल उठते है क्योंकि पंचायत सेक्टरी को पंचायत के नियमों की पूर्ण रूप से जानकारी होती है लेकिन फिर भी इसमें इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।