हिमाचलः सूर्यदेव की तपिश के बाद 23 से होगा मौसम परिवर्तन

हिमाचलः सूर्यदेव की तपिश के बाद 23 से होगा मौसम परिवर्तन

उज्जवल हिमाचल। शिमला
पिछले 3 दिनों से निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में साफ चल रहे मौसम के चलते जहां सूर्यदेव (Sun) ने अपनी तपिश बढ़ा दी है, वहीं ऊना के बाद अब बरठीं में भी पारा 40 डिग्री पार कर गया है। रविवार को तीनों रीजन में मौसम शुष्क रहा लेकिन सोमवार को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा/हिमपात होने की संभावनाएं हैं लेकिन साथ ही 23 से 25 मई तक राज्य में मौसम परिवर्तन होगा और एक बार फिर मौसम लोगों को सताएगा।

3 दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि तथा आंधी-तूफान का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत 23 मई को मैदानी/निचले क्षेत्रों, मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ हिमपात होने की संभावनाएं हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः माता पोहलानी मंदिर में धूमधाम से किया गया भंड़ारे का आयोजन

24 मई को भी मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 25 मई को मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि 23 मई की रात्रि से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 23 से लेकर 25 मई तक प्रदेश में यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।