हिमाचलः 20 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश में 20अगस्त तक मौसम खराब होने की संभावना जताई जा रही। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर बाद आसमान में बादलों के घिरने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।

राजधानी शिमला में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं शिमला के साथ-साथ कसौली, कुल्लू में बारिश होने की सूचना है। बारिश होने से अधिकतम तामपान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। केलांग व सुंदरनगर के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा दो डिग्री तक की गिरावट आई है।

शिमला, कल्पा, बिलासपुर, चंबा में एक डिग्री तक पारा लुढ़का है। धर्मशाला व हमीरपुर के तापमान में गत शुक्रवार के मुकाबले एक डिग्री तक की बढ़ोतरी आकी गई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 20 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।