ज्वालामुखी में धूमधाम से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में रावमापा बाल के प्रांगण में उपमंडलस्तरीय 75वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।उपमंडल अधिकारी(ना) ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने समारोह में अध्यक्षता की।इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।स्कूली विद्यार्थियों व एन एस एस व एन सी सी कैडेट्स, पुलिस कर्मचारियों ने बैंड के साथ परेड मार्च की और उनके द्वारा सलामी दी गयी।इस अवसर पर ज्वालामुखी उपमंडल के स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों व शहीदों के परिजनों को उपमंडल अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। एसडीएम ने शहीद योग्रन्द्र सिंह व सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमाओं को माल्यर्पण किया।

  • एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय झंडा
  • स्वच्छ्ता की दिलवाई शपथ, कोरोना से बचने के दिये दिशा निर्देश

इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। एसडीएम मनोज ठाकुर ने सभी को स्वच्छ्ता की शपथ दिलवाई व कोरोना से बचाब के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को मनाते हुए हमें उन वीरों और स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान और योगदान को नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने व समाज में अपना अहम योगदान देने के लिए संकल्प लेने को कहा ताकि एक अच्छा समाज अच्छे देश का निर्माण हो सके। छात्र छात्राओं द्वारा बंदेमातरम, मेरा मुल्क मेरा देश, सुनो गौर से दुनिया वालो, ऐ मेरे वतन के लोगो, मां तुझे सलाम आदि देशभक्ति प्रस्तुतियां दी।

एसडीएम ने इस अवसर पर पुलिस कर्मचारियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी संस्थानों और विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। समारोह में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रपाल सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष धमेंद्र शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, ईओ हितेश कुमार, तहसीलदार दीनानाथ, मन्दिर अधिकारी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी जीत सिंह, प्रो. विकास धीमान आदि उपस्तिथ रहे।