हिमाचलः महिला ने परिवार पर लगाया जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

महिला ने परिवार के सदस्य पति, सास व ससुर पर जहरीला पदार्थ जबरन पिलाकर मारने का लगाया आरोप

पालमपुर के अन्तर्गत क्षेत्र पंचरुखी में महिला ने अपने पति, सास व ससुर पर जहरीला पदार्थ जबरन पिलाकर मारने का आरोप महिला ने लगाया है। पूजा देवी ने अपना बयान कलम बंद करवाया है कि इसकी शादी 2010 में मनीष कुमार के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही मुनीष कुमार इसे शराब पीकर अक्सर मारपीट किया करता था। सास.ससुर भी इसे दहेज लाने व पैसे लाने के लिए दबाव डालते थे। 19 जुलाई 2021 को इसके पति जो की फोटोग्राफर की दुकान करता है वह रोजाना की तरह शराब पी के रात को आया वह इसकी बेटी कोमल को मारने लगा जिस कारण दोनों की लड़ाई हो गई।

इसके सास माया देवीए ससुर संतोष कुमार इन तीनों ने मिलकर जबरदस्ती इसे जहरीली दवाई पिला दी। जिस कारण इसकी तबीयत खराब हो गई। जिसने अपनी जान बचाने के लिए इनके आगे काफी मिन्नतें की कि मुझे हॉस्पिटल ले चलो। लेकिन इन तीनों ने इसकी मदद न कि जिस पर इसने वार्ड पंच बलवीर कुमार को फोन किया।

यह भी पढ़ेः जिला कांगड़ा के 100 टीकाकरण केंद्रों में लगेगी कोरोना की वैक्सीन

वह उस से 108 एंबुलेंस का नंबर लिया जो यह अपनी बेटी के साथ अस्पताल पालमपुर में गई। जहां पर इसकी ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण एमओ ने इसे टांडा आरपीजीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया जो वहां पर इलाज है। जिस पर इन तीनों के खिलाफ मुकदमा 22 जुलाई 2021 को आइपीसी की धारा 498, 328, 34 के तहत मुकदमा दर्ज करके स्थानीय पुलिस कार्रवाई अमल में ला रही है।