हिमाचलः मां ज्वाला स्किल सेंटर में मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

कौशल विकास निगम निदेशक मनीष शर्मा ने बिशेष अतिथि के रूप में शिरकत की उनके साथ भड़ोली पंचायत के उप प्रधान नितिन कुमार भी उपस्थित रहे। मां ज्वाला स्किल सेंटर निदेशक नवरत्न गुप्ता ने बताया कि विश्व कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा संचालित मां ज्वाला स्किल सेंटर में एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसमें मां ज्वाला स्किल सेंटर की छात्रा प्रतिभा ने स्वागत भाषण दिया और नीतू चौधरी, आस्था, सेजल, नितिका शर्मा ने विश्व कौशल युवा दिवस के बारे में संस्थान में पढ़ रहे बच्चों को जानकारी दी।

वहीं कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा ने बताया कि युवा राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी होते हैं, और युवाओं पर ही राष्ट्र की तरक्की निर्भर करती है। युवा जो कुछ भी अभी सीखेंगे वह उनको उम्र भर फायदा देगा। इसलिए युवा हुनर सीखें आत्मनर्भर बने और देश की तरक्की में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर कोर्स सरकार द्वारा ज्वालामुखी में निशुल्क करवाए जा रहे हैं उसके उपरांत उन्हें प्रशिक्षण करवाया जा रहा है तथा उन्हें ऑन जॉब ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा। वही इस अवसर पर मां ज्वाला सेंटर की ट्रेनर कल्पना ठाकुर, रुचि चौधरी, आरती गुप्ता व पूजा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।