हिमाचलः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीआई में किया गया योग शिविर का आयोजन

हिमाचलः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीआई में किया गया योग शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)  पर आईटीआई शाहपुर में आयुष विभाग द्वारा आयोजित योगा शिविर में विधायक केवल सिंह पठानिया ने भाग लिया। पठानिया ने योग शिविर में सभी के साथ योगासन करके अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया। पठानिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियो को बधाई दी।

विधायक ने कहा कि हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य दुनिया के लोगों को योग के जरिए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है।

हर साल इस आयोजन के लिए एक अलग विषय होता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 का थीम श्मानवता है। पिछले विषयों में हृदय के लिए योग, शांति के लिए योग, घर पर योग और परिवार के साथ योग शामिल थे। योग दिवस को मनाने के लिए एक दिन सुनिश्चित किया गया, जो कि 21 जून है। 21 जून को योग दिवस के तौर पर मनाने की वजह भी है। इस तारीख को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है।

जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार है। इस कारण प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा पुलिस ने किया धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 लोगों को किया गिरफ्तार

केवल भारत में नहीं पूरी दुनिया में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य ये है कि पूरी दुनिया में लोगों को योग के प्रति जागरुक किया जाए ताकि सब फिट रहें और तंदरुस्त रहें।

नियमित योग करने से आप फिट रहते है। आपको नई ऊर्जा का एहसास होता है। योग से कई बिमारियों को दूर किया जाता सकता है। योग को करने से आप मानसिक और शारीरिक रुप से भी फिट रहते हैं। योग करने से आपका पाचन तंत्र भी सही रहता है, इससे आपकी त्वचा आपके आंतरिक अंग सब स्वास्थ्य रहते हैं।

इससे आपके शरीर की मांसपेशियों में ललीचापन आता है। जिससे आप सेहतमंद रहते हैं। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है। तो अपने आप को स्वस्थ्य और तंदरुस्त रखने के लिए आप भी योग करें और स्वस्थ्य रहें।

इस अवसर पर योगा गाइड/इंस्ट्रक्टर, अनुराधा शर्मा, योगा गाइड/इंस्ट्रक्टर उध्यालक शर्मा योगा इंस्ट्रक्टर, डॉक्टर भवानी, प्रिंसिपल आईटीआई संजीव सहोल्ट्रा, एकसईएन बिजली विभाग अंग्रेज सिंह, अश्वनी चौधरी, पार्षद नगर पंचायत पुष्पा जरियाल, चन्द्र किरण कांता, प्रदीप बलोरिया, पार्षद नगर पंचायत राजीव पटियाल, हरचरण सिंह सिंधा, आईटीआई इंस्ट्रक्टर मनोज कुमार, आईटीआई के सभी अधिकारी, आईटीआई के छात्र छात्राओं एवं अन्य स्थानीय जनता मौजूद रही।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।