हिमाचलः स्व. बबिता देवी की स्मृति में किया गया योग शिविर का आयोजन

हिमाचलः स्वर्गीय बबिता देवी की स्मृति में किया गया योग शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
स्व. बबिता देवी (योग शिक्षिका)(late babita devi) की स्मृति में पुराना कांगड़ा में डीएवी पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन तंवर उपमण्डलाधिकारी कांगड़ा ने द्वीप प्रज्जवलित किया।

हर घर हर आंगन योग थीम पर त्रिगर्त दिव्य योग सेवा समिति कांगड़ा द्वारा आयोजित शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु रणजीत सिंह योगी ने योग का अभ्यास करवाते हुए कहा कि योग करने से हमारा शारीरिक, मानसिक व आत्मिक विकास होता है। मनुष्य अपने भीतर के सुख, शांति, आंनद, पवित्रता, ज्ञान व शक्ति को पहचानकर समाज का उत्थान करने में समर्थ बनता है।

वहीं अवंतिका ठाकुर व बच्चों के कलात्मक योग प्रस्तुति ने सबको योग करने के लिए प्रेरित किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में त्रिगर्त दिव्य योग सेवा समिति ने योग क्विज़ का आयोजन भी किया। इस क्विज़ में महाऋषि विद्या मंदिर कांगड़ा, डीएवी पब्लिक स्कूल सभा पुराना कांगड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुराना कांगड़ा, एल्पाइन पब्लिक स्कूल सुकाबाग, सेक्युलर पब्लिक स्कूल चौतड़ू, ज्ञान ज्योति महाविद्यालय रजोल, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कईं विद्यार्थियों ने भाग लिया। अब इस प्रतियोगिता का अंतिम चरण सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों के लिए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मनोहर हत्याकांड मामले में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना

इस अवसर पर बेस्ट योग टीचर अवार्ड 2023 डॉ. विकास नड्डा (सहायक प्रवक्ता योग, केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला), अमिता शर्मा (योगा गाइड), राखी शर्मा (योग वालंटीयर), अभिषेक (योग वेलनेस इंस्ट्रक्टर), गौतम पठानिया (योग शिक्षक), कै. प्रीतम (प्रमुख योग शिक्षक, पंतजलि) को दिया गया।

योगः कर्मसु कौशलम के आधार पर समाजिक कार्य करने वाली कईं हस्तियों व संस्थाओं को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें सुमन वर्मा, राकेश कथूरिया, वेद प्रकाश, सौरव कुठारिया, गौरव कुठारिया, मनोज कुमार, सुमित कुमार, अंकित वालिया, राहुल, मेहरा युवक मण्डल, वर्किंग युवा समूह दांत मोहल्ला, वर्किंग युवा समूह टोली मोहल्ला, वर्किंग युवा समूह मेन बाजार, मोक्ष धाम समिति, जागृति महिला मण्डल, आशुतोष महिला मण्डल शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन तंवर ने सबसे योग को अपने जीवन में शामिल करने के लिए कहा, क्योंकि योग करने से हम जागरूक रहते हैं और जागरूक व्यक्ति ही सही दिशा में काम कर सकता है। मुख्य अतिथि ने त्रिगर्त दिव्य योग सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी को समिति का सहयोग देना चाहिए।

बबिता देवी को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी अतिथियों व बच्चों ने बबिता देवी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रण लिया किया कि उनके द्वारा स्थापित किए हुए पुरुषार्थ के आदर्श को अपनाएंगे व निरंतर योग जारी रखेंगे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।