हिमाचलः मनोहर हत्याकांड पर क्यों चुप हैं प्रतिभा व विक्रमादित्य सिंहः अजय राणा

Himachal: Why are Pratibha and Vikramaditya Singh silent on the Manohar murder case: Ajay Rana
हिमाचलः मनोहर हत्याकांड पर क्यों चुप हैं प्रतिभा व विक्रमादित्य सिंहः अजय राणा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा (BJP spokesperson Ajay Rana) ने चंबा जिला के सलूणी की भांदल पंचायत में मनोहर हत्याकांड को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैया को लेकर जुबानी हमला बोला है। अजय राणा ने कहा कि प्रदेश के चंबा जिला के सलूणी की भांदल पंचायत में 6 जून को एक दलित हिंदू युवक मनोहर गायब हुआ।

9 जून को आठ टुकडों में बड़े ही अजीबों गरीब तरीके से कटी लाश मिली। लाश इस तरीके से काटी गई कि कमजोर दिल वाला व्यक्ति नहीं देख सकता है। इस हत्याकांड के आरोप वहीं के सुन्नी मुस्लिम परिवार पर लगा है। हलांकि मुस्लिम लड़की से प्रेम करने का एंगल जोर-शोर से दिया जा रहा है, जो बहुत लोगों के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि यह लडका मनोहर दलित गरीब परिवार से है।

जबकि आरोपी करोड़पति है। अजय राणा ने कहा कि मामले में प्रशासन का ढुलमुल रवैया रहा है। यदि लोग आवाज न उठाते तो शायद यह केस भी पहले की तरह इसी क्षेत्र मे की गई कई हत्याओं की तरह दब जाना था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बयान देने में 8 दिन लग गए और इससे साबित होता है कि यह सरकार गरीब दलितों के लिए कितनी संवेदनशील है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मनोहर हत्याकांड मामले में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना


अजय राणा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर भी जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह व उनके मंत्री पुत्र विक्रमादित्य सिंह भी इस मामले पर अभी तक मौन साधे हुए हैं।

वैसे तो चुनावी बेला पर विक्रमादित्य सिंह स्वर्णों के आरक्षण पर बहुत बोल रहे थे और आज बेसहारा दलित की अमानवीय हत्या पर अचंभित करने वाली चुप्पी धारण की है। इसके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से ना मिलने देना भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।