हिमाचलः बैंक कर्मियों से बदसलूकी करने पर युवक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

नूरपुर के साथ लगते सदवां इलाके बैंक कर्मियों के साथ बदसलूकी करने पर पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि नूरपुर के साथ लगते बारड़ी गांव का सुरजीत कुमार वीरवार को सदवां स्थित बैंक से पैसे निकालने गया था। इस दौरान उसके हस्ताक्षर मेल नहीं खाए तो बैंक में मौजूद अधिकारी ने उसे दोबारा फार्म भरकर हस्ताक्षर करने को कहा।

इस बात को लेकर युवक भड़क गया और बैंक कर्मचारियों से बदसलूकी और बहस करनी शुरू कर दी। बैंक कर्मचारियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस कर्मचारी वहां पहुंचते, तब तक युवक वहां से फरार हो गया था। वीरवार देर शाम युवक को सुलयाली और बारड़ी के जंगल से गिरफ्तार किया गया। युवक की गिरफ्तारी के दौरान उससे एक पिस्तौल भी बरामद की गई है, जिसे जब्त कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

वहीं, युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक नशे का आदी है। उन्होंने बताया कि युवक ने बैंक कर्मियों से बदसलूकी की थी, जिस कारण उसकी तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर युवक से एक पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।