अफगानिस्तान से हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाएंगे भारत

कहा, अफगानिस्तान में फंसे हुए सभी लोगों को वापस लाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता

उमेश भारद्वाज। मंडी

केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा अफगानिस्तान से हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाएंगे। सबको पहले भारत सरकार ने पहले ही सतर्क किया था, जो फंसे हैं उन्हें भी वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने शनिवार को छोटी काशी मंडी में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान से पहले भी लोगों को वापिस लाया गया है और केंद्र सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक सकुशल वापस लाने की है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए कूटनीति के तहत वापिस लाने का प्रयास किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार मिलने से वे भी अब प्रेस वाले बन गए हैं। यानी मीडिया कर्मी बन गए हैं।

पीएम मोदी ने मुझे पूरे देश की सेवा का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों द्वारा कई चुनौतियां झेलनी पड़ती है। कई बार पत्रकारों द्वारा की गई कवरेज की बातें प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चलती है।