कंगना के समर्थन में उतरी हिमाचल यूथ फॉर नेशन

कार्तिक। बैजनाथ

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनाैत के समर्थन में उतरी हिमाचल यूथ फॉर नेशन की टीम। प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने जारी अपने प्रेस बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत देश की बेटियां जल सेना वायु सेना तथा थल सेना तथा पैरामेडिकल क्षेत्र से लेकर किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वहीं, मंडी जिला भावला गांव से निकली कंगना रनाैत ने हमारे देश का नाम विश्व भर में ऊंचा किया है। हर फिल्म में उन्होंने भारतीय नारी का सम्मान बढ़ाया है।

यूथ फॉर नेशन के प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा मंडी की इस बेटी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्वर मुखर रहने और बॉलीवुड के एक गिरोह में नशीली दवाओं के प्रयोग का जिस प्रकार से पर्दाफाश किया है। उससे साफ है कि कंगना रनाैत ने सही जगह वार किया है और शिवसेना को तभी तिलमिलाहट हो रही है। ये शिवसेना बाला साहब ठाकरे की वो शिवसेना नहीं, जिसकी एक धार पर पाकिस्तान तक काप जाता था। आज बाला साहब ठाकरे का नाम मिट्टी में मिला दिया।

शिवसेना के सांसद संजय रावत को यह नहीं भूलना चाहिए कि कंगना उस प्रदेश की बेटी है, जहां हर घर से वीर सैनिक सरहद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूरा प्रदेश और देश कंगना रनाैत के साथ हैं। मुंबई किसी के बाप की जागीर नहीं है, जब मुंबई में हमला हुआ था, तब शिवसेना और संजय रावत कहां थे, मुंबई की रक्षा के लिए देश के हर कोने के वीरों ने अपना बलिदान दिया था।

इस तरह से एक बेटी को धमकी देना शिवसेना की कायरता को दिखाता है पूरा देश और प्रदेश कंगना राणावत के साथ है। प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा कि हम धन्यवाद करते हैं किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिन्होंने कंगना राणावत को सुरक्षा उपलब्ध करवाने में संवेदनशीलता के सा तत्परता दिखाई।