हिमाचलः नालागढ़ में आज जिला परिषद कर्मचारियों ने किया सामूहिक अवकाश

प्रदेश की पंचायतों में बाधित होंगे विकास कार्य, आएगी परेशानी

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ नालागढ़ ने खंड विकास कार्यालय के बाहर लंबित मांगों को लेकर रोष प्रकट किया। मंगलवार को करीबन 84 पंचायत सचिवों ने एकजुट होकर आवाज उठाई। महासंघ ने खंड विकास अधिकारी नालागढ़ के माध्यम से पंचायती राज निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर आगामी 15 दिनों के भीतर डेढ़ वर्ष से लंबित डिमांड को पूरा नही किया गया तो जिला परिषद का पूरा कैडर सामूहिक अवकाश पर चला जाएगा। महासंघ ने रोष जताते हुए कहा कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में जल्द से जल्द विलय किया जाए।जिला सोलन परिषद अधिकारी व कर्मचारी महासंघ नालागढ़ के अध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि महासंघ पिछले डेढ़ वर्ष से जिला परिषद कर्मचारियों को विभाग में विलय करने की मांग कर रहे है जबकि सरकार भी कई बार आश्वासन दे चुकी है जिसके बाद भी आज तक मांग को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है लेकिन पंचायत सचिव व जिला परिषद अधिकारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।