नालागढ़ के विश्राम गृह में पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई की बैठक हुई आयोजित

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ ईकाई की बैठक सोमवार को नालागढ़ में हुई। बैठक में पैंशनर्ज की लंबित मांगों को पूरा न करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। पैंशनर्ज ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि नई सरकार बनने के बाद भी पैंशनर्ज को पुराना एरियर नहीं दिया गया है जो वर्ष 2016 के बाद रिटायर्ड हुए है उनके वेतन मान निर्धारित नहीं हुए है और न ही एरियार मिला है।

इकाई के प्रधान नरेश घई का कहना है कि डीए की किस्त जनवरी 2022 से जुलाई 2022 से कुल सात फीसदी लंबित पड़ी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि जल्द से जल्द पैंशनर्ज व कर्मचारियों को डीए की किस्त जल्द से जल्द दी जाए और पैंशनर्ज के मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ेंः आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित होंगे: मुख्यमंत्री

संघ ने नालागढ़ अस्पताल में खाली चल रहे डॉक्टरों के रिक्त पदों का मुद्दा भी जोरों से उठाया। संघ के अध्यक्ष नरेश घई ने कहा कि नालागढ़ अस्पताल के प्रति सरकार गंभीर नहीं है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को व मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उऩ्होंने मांग उठाते हुए कहा कि अस्पताल में जल्द से मेडिसिन स्पेशलिस्ट का पद जल्द भरा जाना चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगों को बाहर का रूख न करना पड़े।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।