हिमाचलः जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने दो वाटर कूलर और 5 सोलर लाइटों का अनसोली पंचायत में किया उद्घाटन

Himachal: Zilla Parishad member Kulbash Chaudhary inaugurated two water coolers and 5 solar lights in Ansoli Panchayat
हिमाचलः जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने दो वाटर कूलर और 5 सोलर लाइटों का अनसोली पंचायत में किया उद्घाटन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ती अनसोली पंचायत में आज एक सादे कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने कुलभाष चौधरी का भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्यों कुलभाष चौधरी ने गांव अनसोली में दो वाटर कूलर और 5 सोलर लाइटों के उद्घाटन किए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला परिषद का बजट जो 2023-24 का 18 लाख 71 हजार तैयार करके विभाग को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अच्छा प्रशासन और पारदर्शी व्यवस्था देना मेरा उद्देश्यः किशोरी लाल


इसके साथ ही उन्होंने पंचायत में 25 सोलर लाइटें, एक हैंडपंप और तीन महिला मंडलों के जीर्णाेद्धार की घोषणा की है। वहीं, अंजलि महिला मंडल, निचली अनसोली महिला मंडल और एक खेल के मैदान को भी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट पारित होकर आएगा, जो घोषणा की है।

उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी कांगड़ा तविंदर चनौरिया भी मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों को पंचायती राज विभाग कि विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर ग्राम पंचायत चकवन समीरपुर के प्रधान सुभाष चंद, डुगियारी पंचायत की प्रधान निशा देवी, अनसोली पंचायत की प्रधान अंबिका देवी व पूर्व प्रधान कश्मीर सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।