9.51 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के दो युवक व एक युवती गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में चिट्टा जैसा नशा युवाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा आए दिन युवकों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है पर इस पर अंकुश लगाने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। अब तो इस नशे के कारोबार में कम उम्र की युवतियां भी शामिल हो रही है।

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कार्यालय के नजदीक विमल होटल में दबिश दी और तलाशी के दौरान होटल के कमरे में हरविन्द्र सिंह उर्फ हन्नी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी समराला जिला लुधियाना पंजाब उम्र 26 साल व सरनजीत सिंह पुत्र सरदार तरलोचन सिंह निवासी खरड जिला मोहाली पंजाब उम्र 32 साल व लड़की सायना वर्मा पुत्रि कुलदीप सिंह निवासी लुधियाणा पंजाब उम्र 24 साल के कमरे से 17890 नगदी व 9.51 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन/चिट्टा बरामद हुआ।

जिस पर बरोटीवाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विमल होटल में दबिश दी और तलाशी के दौरान दो युवको व एक लड़की से कुछ नगदी वह 9.51 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद किया है जिन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है वह आगे की कार्रवाई जारी है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।