उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में रोंगटे खडे़ कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पंजाब के जालंधर के रहने वाले सगे भाईयों की तलवार ओर चाकुओं से हमला कर हत्या की गई है। वीरवार शाम नालागढ़ राम शहर रोड पर तारा देवी मंदिर मोड़ के नजदीक करीब पौने 6 बजे इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
सगे भाईयों पर हमले के दौरान लोग वहां पर अपने फोन पर वीडियो बनाते रहे पर किसी ने भी पास जाकर युवकों की मदद नहीं की। मृतक भाईयों की पहचान वरुण बाबा उम्र 25 साल व कुणाल बाबा उम्र 21 साल के रूप में हुई है दोनों सगे भाई है और नकोदर जालंधर के रहने वाले है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा जिला में कुछ शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी ट्रेकिंग की अनुमतिः डॉ. निपुण जिंदल
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सगे भाई नालागढ़ में मामा के घर रोजगार के सिलसिले में आए हुए थे। हत्या की वजह पैसे का लेन-देन बताई जा रही है। वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि 6 बजे नालागढ़ थाना में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं और नालागढ़ अपने मामा के घर आए हुए थे, पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भी पंजाब के ही रहने वाले हैं और दोनों युवकों के दोस्त हैं। पैसे के लेनदेन के चलते आरोपियों ने दोनों की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।