ग्लेशियर हादसे की चपेट में हिमाचल के जीत सिंह, टनल में फंसे

कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर डीजीएम कार्यरत है कार्यरत

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई भीषण तबाही में सिरमौर के माजरा गांव के जीत सिंह ठाकुर साथियों सहित सुरंग में फंस गए हैं। टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है, लेकिन उन्हें टनल से बाहर निकाला गया है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जीत सिंह ठाकुर ऋषित कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर डीजीएम कार्यरत हैं।

उनके साथ कंपनी के 35 कर्मी और मजदूर भी टनल में फंसे बताए जा रहे हैं। रविवार सुबह 10:30 बजे वह एनटीपीसी की एक टीम को सुरंग के अंदर सर्वे कराने लेकर गए थे। जीत सिंह ठाकुर टीम के साथ सुरंग में ढाई सौ मीटर अंदर थे, तभी यह आपदा आ गई। टनल का बड़ा हिस्सा मलबे से पूरी तरह बंद है। एनडीआरएफ  की टीम और सेना के जवान मौके पर रेस्क्यू में लगे हुए हैं। जीत बहादुर पत्नी और बच्चों के साथ उत्तराखंड में रह रहे हैं। उधर कंपनी के अधिकारी राकेश डिमरी ने बताया कि रेस्क्यू कार्य चल रहा है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि जीत सिंह ठाकुर के रेस्क्यू करने की जानकारी जुटाई जा रही है।