काॅलेज खुलने से रौनक बढ़ी, कोरोना नियमों का किया जा रहा पालन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब दस माह से बंद पडे़ काॅलेज आज से खुल गए हैं। सोलन डिग्री काॅलेज में आज रौनक देखने को मिली। आज पहले दिन प्रैक्टिकल सहित चुनिंदा कक्षाओं के विद्यार्थीयों को ही काॅलेज बुलाया गया था। दो गज की दूरी के नियम सहित मास्क का प्रयोग संनिश्चत किया जा रहा है।

गौरतलब है कि डिग्री काॅलेज सोलन में वर्तमान में चार हजार विद्यार्थी शिक्षारत हैं। कोविड नियमों के चलते सभी को एक साथ बुलाना संभव नहीं है, तो आज से प्रैक्टिल सहित चुंनिदा कक्षाओं के विद्यार्थियों को ही काॅलेज बुलाया गया था।

उपस्थित छात्रों का र्थमल स्कैनिक कर तापमान जांचा जा रहा है। साथ ही मास्क का प्रयोग कढ़ाई से करवाया जा रहा है। दो गज की दूरी के नियम की भी पालना हो रही है। अन्य छात्रों को सिलसिलेवार बुलाने पर विचार चल रहा है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह करीब दस माह बाद काॅलेज आए हैं। उन्हें बेहद प्रसन्नता है कि वह शिक्षा ग्रहण करने शिक्षा के मंदिर आए हैं।

उन्हाेंने कह कि कोविड नियमों का पालन स्वयं भी सुनिश्चत कर रहे हैं व महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है। डिग्री काॅलेज सोलन की प्रधानाचार्या नम्रता टिकु ने बताया कि काॅलेज खुलने के साथ ही प्रैक्टिल सहित अन्य कक्षाए लगनी शुरू हो गई है। उन्होंने कह कि सिलसिलेवार विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।