14.154 किलोग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार जारी है। वहीं, नशा माफिया के खिलाफ पुलिस विभाग लगातार लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसका कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला पुलिस ने 14.154 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मंडी जिला की बल्ह पुलिस कलखर में नाके के दौरान मौजूद थी।

इसी दौरान जब हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी, तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका, तो उसमे से 14.154 किलोग्राम चरस बरामद की गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान पधर निवासी देवी सिंह (50) पुत्र छितरु के रूप में हुई है।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह पुलिस ने आरोपी को 14.154 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।