तिरंगे में लिपटा हुआ लौटा हिमाचल का लाल

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

छत्तीसगढ़ में हैंड ग्रेनेड फटने से शहीद हुए नेरना निवासी बीएसएफ जवान बलबीर चंद का तिरंगे में लिपटा शव मंगलवार को सुबह आर्मी के वाहन में गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। शहीद को श्रद्धांजलि देने काफी दूरदराज से लोग पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शहीद बलबीर चद बीएसएफ में बतौर हैड कांस्टेबल तैनात थे तथा छत्तीसगढ़ चुनावों में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी। रविवार को देर शाम करीब साढ़े चार बजे कटेकल्याण पुलिस थाने में तैनात बीएसएफ की 70वीं बटालियन में तलाशी अभियान में दल सहित थाना परिसर से बाहर जा रहा था। इसी दौरान बलबीर चंद के पास मौजूद पैकेट में हैंड ग्रेनेड अचानक से ब्लास्ट हो गया ।

यह भी पढ़ेंः सेना भर्ती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छत्तीसगढ़ में हैंड ग्रेनेड फटने से शहीद हुए नेरना निवासी बीएसएफ जवान बलबीर चंद का तिरंगे में लिपटा शव मंगलवार को सुबह आर्मी के वाहन में गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें