रक्तदान शिविर लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी हिमालयन सेवियर संस्था

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमालयन सेवियर संस्था द्वारा 22 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर नगर परिषद मैदान कांगड़ा में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। इस दौरान 23 मार्च को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष हरीश ने बताया कि 23 मार्च को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक शहीदों के सम्मान में राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा होंगे। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

संस्था के अध्यक्ष हरीश ने क्षेत्र की सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठनों व स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आह्वान किया कि इस ऐतीहासिक पल का हिस्सा बनकर अमर शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने बताया कि हिमालय सेवियर संस्था पिछले कई वर्षों से शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है, जिनमें हजारों लोग रक्तदान कर चुके हैं।