कांगड़ा में जीरो बिलिंग सिस्टम “योजना की दी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जीरो बिलिंग सिस्टम “योजना से  सम्बन्धित कार्यक्रम (हिमाचल प्रदेश सरकार केसौजन्य से ) कार्यकारी निदेशक (कार्मिक), HPSEBL शिमला के निर्देशाअनुसार जीरोइलेक्ट्रिसिटी बिल स्कीम (हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा घोषित स्कीम)  से सम्बन्धित कार्यकक्र  कांगड़ा में आयोजित किया गया जिसमे कि उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया व जनप्रतिनिधियों को इस स्कीम से अवगत करवाना था, जिससे कि वे लोगों के बीच में जाकर इसस्कीम के बारे में बताए और इस निर्देश के तहत इस कार्यक्रम को दिनांक  को राजपूत सभा कांगड़ा में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता ई० जफ़र इकवालखान द्वारा की गई। कार्यक्रम में  जिला परिषदअध्यक्ष रमेश बराड़ , जिला परिषद् के सदस्य कुल्भाष चौधरी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। परिचालन वृत कांगड़ा के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विधुत मंडलों जैसे कि कांगड़ा, देहरा, धर्मशाला, पालमपुर, शाहपुर , बैजनाथ, नगरोटा बगवां वलम्बागांव के अधीन आने वाली ग्राम पंचायातों के प्रतिनिधि व इस स्कीम से  लाभान्वित लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान ई. जफ़र इकवालखान, अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि इस स्कीम को अप्रैल-2022, में हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से शुरू किया गया है तथा परिचालन वृत कांगड़ा के अधीन आने वाले 3,89,923 उपभोक्ताओं में से लगभग 1, 12, 000उपभोक्तों को जिनकीविधयुत खपत 0-60 यूनिट थी उनको हर महीने पिछले तीन महीनों (अप्रैल, मई, जून में जीरो बिल जारी किए।
इन उपभोताओं से मीटर रेंट व सर्विस चार्जेज भी नही लिया गया है। और इस योजना के अंर्तगत उपभोक्तों को रू 5,10,16,383/- का लाभ दिया गया हैं । जुलाई-2022 से हिमाचल प्रदेशद्वारा घोषित इस योजना का लाभ उन सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी विधयुत खपत 0-125 यूनिट होगी।
इस अवसर पर रमेश बराड़ व कुलभाष चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा जो  जीरो बिलिंग सिस्टम “ योजना चलाई है यह करगार सिद्व होगी। इस अवसर पर जमानावाद प्रधान सहित अन्य पंचायतों के प्रधान शामिल हुए।