बिलासपुर में आल्टो कार ने अनियंत्रित होकर दो राहगीरों को मारी जोरदार टक्कर

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से सड़क हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर दो राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी है। वहीं, यह मामला घुमारवीं उपमंडल के तहत कुठेड़ा का बताया जा रहा है जहां आज सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक आल्टो कार ने सड़क पर चल रहे दो राहगीरों को इतनी जोर से टक्कर मारी की एक राहगीर तो हवा में उछलता हुआ कुछ दूर जा गिरा।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी। वहीं, यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जाहू से घुमारवीं की तरफ तेज रफ्तार से आ रही कार ने राहगीरों को जोर से टक्कर मार दी और वह उछलकर दूसरी तरफ जा गिरे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी कुठेड़ा में उपचार के लिए एडमिट करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

घुमारवीं पुलिस ने एक प्रत्यक्षदर्शी के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बलद्वाडा के रहने वाले राजेंद्र रंजन नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह एक कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब़ॉय का काम करता है और वह डिलीवरी ऑफिस के बाहर खड़ा हुआ था तभी सुबह करीब 8:45 बजे एक कार जाहू की तरफ से आई जो घुमारवीं की ओर जा रही थी।

इस कार ने दो पैदल जा रहे हैं राहगीरों को टक्कर मार दी तथा एक को घसीटते हुए थोड़ा दूर तक ले गई। घायलों को इलाज हेतु सीएचसी कुठेड़ा ले जाया गया। कार का नंबर HP23D 2519 है तथा चालक का नाम श्याम लाल निवासी टिक्कर मालूम हुआ है। वहीं पुलिस थाना घुमारवीं में कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

वहीं, मामले कि जानकारी डेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एस। आर। राणा ने बताया कार चालक श्यामलाल की लापरवाही के चलते यह सड़क हादसा पेश आया है और सीसीटीवी कैमरे से साफ हो गया है कि कार चालक काफी तेज गति से कार चला रहा था जिसके चलते दो लोगों की कार से टक्कर हो गयी और उन्हें गंभीर चोटें आई है जिनका ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है जबकि कार की पहचान कर कार चालक से घुमारवीं पुलिस पूछताछ कर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।