शेड्यूल के मुताबिक होंगी कॉलेजों में परीक्षाएं

उज्जवल हिमाचल। शिमला
दुविधा में फंसे प्रदेश के हजारों छात्रों को राहत मिली है। प्रदेश हाईकोर्ट ने तय शेड्यूल के मुताबिक ही कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं लेने को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने सरकार को आदेश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार और परीक्षा लेने के लिए बनाए गए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि वह भी अपने स्तर पर यह देखें कि नियमों के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है कि नहीं। कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी शिक्षण संस्थान से नियमों की अवहेलना होने का मामला सामने आया तो संबंधित संस्थान के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में 19 अगस्त से छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो चुकी हैं।